वीडीओ कांफ्रेसिंग में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर जोर
-डीएम ने दी प्रगति में बारे में जानकारी, समय के अनुरूप कर ली जायेगी लक्ष्य की पूर्ति
सीतापुर। फैजाबाद और लखनऊ मण्डल के मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ अपर मुख्य सचिव पंचायती राज चंचल तिवारी व मिशन निदेशक आकाशदीप के साथ सचिव पेयजल मंत्रालय भारत सरकार परमेश्वर अय्यर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का सपना स्वच्छ भारत मिशन बनाने के उद्देश्य से पूरे भारत में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये सभी गांवों को ओडीएफ घोषित करना है। इसमें बहुत कम समय बचा है।
हमें कठिन परिश्रम करके पूरे भारत को ओडीएफ करना है। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य को प्रथम वरीयता देते हुये सभी गांवों को 2018 तक शौच मुक्त घोषित करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया कि हम सभी लोगों को एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना है। जिलाधिकारी डा0 सारिका मोहन ने सीतापुर के प्रगति की जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में 2018 तक खुले में शौच मुक्त बनाये जाने हेतु अपेक्षित दैनिक शौचालय निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 29607 शौचालयों के निर्माण हुये हैं। प्रतिदिन औसत प्रगति 96 है।
गत 15 दिनों में औसत प्रगति 220 है। उन्होंने बताया कि ओडीएफ घोषित हो चुके गांव/ग्राम पंचायतों का जनपद स्तरीय टीम द्वारा शत प्रतिशत सत्यापन कराकर मण्डल स्तरीय टीम द्वारा सत्यापन हेतु अग्रसारित कर समीक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि स्वेच्छाग्रहियों का चयन व तैनाती वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है एवं प्रोत्साहन धनराशि का नियमित भुगतान भी किया जा रहा है।
इस कार्य में लगे राज मित्रियों, स्वेच्छाग्रहियों, प्रधानों व क्वार्डिनेटर को नियमित रूप से प्रशिक्षण देकर कार्य के लिये तैयार किया गया है ताकि इस कार्य की प्रगति में कोई बाधा न आये। उन्होंने कहा कि आवास बनाने में किसी भी तरह के मैटिरियल की समस्या जनपद में नही आ रही है। शौचालय निर्माण का कार्य जनपद में प्रगति पर है व समय के अनुरूप लक्ष्य की पूर्ति कर ली जायेगी।
Comments
Post a Comment