ऑटो एक्सपो 2018: रेनो के पवेलियन में Hot wheels ने दिखाई कंपनी की 50 वर्ष पूरे होने की जर्नी
ऑटो एक्सपो 2018 में रेनो के पवेलियन में हॉटव्हील्स ने पहली बार शिरकत की है। कंपनी का मुख्य काम बच्चों के टॉय्ज (खिलौने) बनाना है। वहीं, यूरोपीय बाजार का नंबर वन ब्रैंड रेनो ने ऑटो एक्सपो 2018 में ट्रेजर के जरिए अपनी ग्लोबल ताकत का अहसास कराने की कोशिश की है। यह ऑटो एक्सपो में पेश की गई एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार है। ट्रेजर को तमाम वैश्विक मंचों पर मोस्ट ब्यूटीफुल कॉन्सेप्ट कार का तमगा दिया जा चुका है।इतना ही नहीं ट्रेजर वैश्विक ऑटो शो में शो स्टॉपर भी रही है। ऐसे में भारत में आयोजिट हो रहे ऑटो एक्सपो 2018 में इसकी मौजूदगी बताती है कि भारत में इसका एक बड़ा ग्रोथ प्लान है।
अफ्रीका मिडिल ईस्ट इंडिया (एएमआई) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चेयरमैन फैब्रिस कोंबोलिव ने बताया, “रेनाल्ड ग्रुप के लिए साल 2017 3.8 मिलियन के बिक्री आंकड़े के साथ शानदार रहा है।
बीते पांच सालों से हमने अपने सेल्स के आंकड़े को लगातार बढ़ाया है, यूरोप के बाहर भी हमारा दायरा बढ़ रहा है जो बताता है कि वैश्विक ग्रोथ के हमारे इरादे आकार ले रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत हमारी इस विकास रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमने इस चुनौतीपूर्ण और गतिशील बाजार में मजबूत बुनियाद स्थापित करने के लिए भारी निवेश किया है। हमने कम समय में भारत में रेनॉल्ट ब्रांड को सफलतापूर्वक स्थापित किया है। हम अपनी सेल्स को बढ़ाने की दिशा में लगातार इजाफा करेंगे।
Comments
Post a Comment