पुलिस अधीक्षक ने किया मिश्रिख कोतवाली का निरीक्षण

                                                                       
-निरीक्षण के दौरान एसपी ने मातहतों को दिये 84 कोसीय परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बुधवार को मिश्रिख कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मातहतों को 84 कोसीय परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर ड्यूटी प्वाइंटो का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

 एसपी ने कहा कि परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुलकर्णी ने थाना परिसर, कार्यालय, भवन, बैरक, भोजनालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने साफ सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश मातहतों को दिए। इसके उपरांत एसपी ने महाशिव रात्रि के पावन पर्व व 84 कोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था में लगे पुलिस फोर्स को कोतवाली मिश्रित में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मार्तण्ड सिंह, सीओ मिश्रिख, प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख, थानाध्यक्ष संदना, थानाध्यक्ष  पिसांवा, थानाध्यक्ष मछरेहटा, जनपद व गैर जनपद से ड्यूटी में आये पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

पाक की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली, हिजाब पहन करती हैं एक्ट