विभाग से नाराज परिजनो ने बीएसए कार्यालय में शव रखकर किया प्रदर्शन
-परिजनों का आरोप, बीमार होने की जानकारी के बाद भी नहीं पसीजा अधिकारियों का दिल
सीतापुर। दो माह से वेतन न मिलने से परेशान शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गयी। इतना ही नही आरोप है कि कर्मचारी गुर्दे से सम्बन्धित बीमारी से ग्रसित था। इसके बावजूद भी उसका तबादला कर दिया गया था। इसी बाबत कर्मचारी ने विभाग के उच्चाधिकारी से सेहत बेहतर न होने पर तबादला न किये की गुहार लगायी थी। इन सब बातों से बेपरवाह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपना फैसला नहीं बदला। इसी दरम्यान उस कर्मचारी की मौत हो गयी।
जिससे नाराज परिजनों ने आज उसका शव बीएसए दफ्तर में रखकर प्रदर्शन किया। बीएसए कार्यालय में सुबह से ही काफी हंगामा मचा हुआ था। क्योंकि कुछ लोग एक व्यक्ति के शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल सीतापुर बीएसए कार्यालय में तैनात रामबदल का दो माह पूर्व सीतापुर कार्यालय से खैराबाद ब्लॉक में तबादला कर दिया गया था और वह वहां जाना नहीं चाहता था। क्योंकि वह अपनी बीमारी से परेशान था और इसको लेकर उसने कई बार प्रार्थनापत्र भी दिया था।
विभागीय सूत्र बताते हैं कि अभी चार दिन पहले भी उसने प्रार्थनापत्र दिया था और उसमें उसने किसी अनहोनी होने पर बीएसए को ही जिम्मेदार ठहराया था। तबादले के कारण रामबदल को दो माह से वेतन नही मिला था और वह अपना इलाज नहीं करा सका। जिस कारण बीमारी से परेशान रामबदल की बीती रात मौत हो गयी। इससे नाराज परिजनों ने आज बीएसए कार्यालय में रामबदल को शव को रखकर प्रदर्शन किया। इस सम्बन्ध में कोई भी अधिकारी बोलने को नही तैयार है।
Comments
Post a Comment