सकरन में लूट की झूठी सूचना देने वाले गिरफ्तार

                                                                        
सकरन(सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र मे लूट की  झूठी सूचना देना दो  लोगो को भारी पड गया पुलिस ने दोनो के  बिरूद्ध झूठी सूचना दिये जाने का  मुकदमा दर्ज कर उन्हे  जेल भेज दिया है 
 
सकरन थानाक्षेत्र के सोहरिया मजरा मोहारी गांव निवासी पप्पू पुत्र जियाराम व मिहीपुरवा मजरा मोहारी गांव निवासी राधेश़्याम पुत्र खुशीराम के मध्य कुछ रूपयों का लेनदेन था शुक्रवार की दोपहर पैसो को लेकर दोनो के मध्य कुछ विवाद हो गया जिस पर दोनो ने डायल 100 सीओ बिसवां व पुलिस अधीक्षक के नम्बर पर दिन दहाडे असलहे के बल पर  एक लाख 25 हजार रूपयों की लूट की झूठी सूचना दे डाली सूचना पाकर सकरन पुलिस के हाथ पैर फूल गये सकरन थानाध्यक्ष नोवेन्द्र सिंह सिरोही एसआई अंकिता वर्मा भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गये लूट की सूचना पाकर रेउसा पुलिस ने  भी नाकाबन्दी कर ली सकरन पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की को लूट की सूचना गलत निकाली मामला केवल पैसो के लेनदेन को लेकर गाली गलौज का था पुलिस उक्त दोनो लोगो को पकड कर थाने  लायी जहां दोनो के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा