संतों व महापुरुषों की झांकियों ने मोहा मन
सीतापुर : संत रविदास जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के खालेगढ़ी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सोमवार रात किया गया। खालेगढ़ी गांव में संत रविदास के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन किया गया।
ग्रेट समाज सुधारक नाट्य कला मंच की ओर से कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। नाटक की शुरुआत संतों व महापुरुषों की झांकियों से की गई। नाट्य मंचन में लोक कलाकारों ने संत रविदास के मशहूर दोहे व भजन सुनाकर कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। इसके पश्चात संत रविदास के जीवन से जुड़े प्रसंगों मन चंगा तो कठौती में गंगा को चरितार्थ करने वाले नाटक का मंचन किया गया, जिसे नाट्य कला मंच के कलाकारों ने चारित्रिक रूप दिया। कलाकारों ने संत रविदास के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन कर सभी को उनके महान व्यक्तित्व से परिचित कराया गया। नाट्य मंचन के जरिए संत रविदास के साहित्यिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं को बखूबी दिखाया गया। लोक गायकों द्वारा संत रविदास के निर्गुण गीतों की शानदार पर लोग झूम उठे।
Comments
Post a Comment