10 साल पहले मालिक से बिछड़ा था यह डॉगी, कुछ इस तरह से लौटा अपने घर

10 साल पहले मालिक से बिछड़ा था यह डॉगी, कुछ इस तरह से लौटा अपने घर इन दिनों सोशल मीडिया पर एबी नाम के कुत्ते की फोटो काफी वायरल हो रही है. लोग एबी के बारे में जानना चाह रहे हैं. कई लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं तो कई उसे सबसे तेज कुत्ता बता रहे हैं. दरअसल, एबी 10 साल पहले अपने मालिक से बिछड़ गया था. उस दौरान एबी के मालिक ने उसकी खूब तलाश की थी लेकिन वह उसे ढूंढ़ नहीं पाए थे. अब 10 साल के बाद एबी खुद घर वापस आ गया है. यह पूरी घटना यूएसए के पेनसिल्वानिया की है.
अपने सबसे चहेते डॉगी एबी के घर वापस आने से उसकी मालकिन बेहद खुश है. एबी की मालकिन सुर्वेल्ड ने ट्राइब लाइव को बताया कि मुझे एबी को अपने सामने देखकर समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या बोलूं.  मेरे पास कोई शब्द नहीं थे. एबी लौट आएगा वह भी इतने सालों बाद इसकी तो कल्पना भी नहीं की थी. वह हमारे लिए सबसे खास था. उन्होंने सीबीए पिटसबर्ग से बातचीत में बताया कि उन्हें एबी के गुम होने के बाद लगा था कि उसकी मौत हो गई होगीएबी हमारे लिए परिवार का हिस्सा है. उसके लापता होने का सबसे ज्यादा दुख मुझे था. हमनें अपने स्तर पर एबी की काफी तलाश भी की थी लेकिन हम उसे नहीं ढूंढ़ पाए थे. कुछ दिन पहले एबी अपनी मालिक के घर से 10 माइल दूर मिला था.एबी के गले में लगे माइक्रोचिप ने पुलिस को उसके मालिक की पहचान करने में मदद की. बाद में पुलिस ने चिप से मिली जानकारी के अनुसार एबी की फोन कर उसके मिलने की जानकारी दी. 
 

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को