अंडर-19 वर्ल्डकप: सोशल मीडिया पर छाए कोच राहुल द्रविड़, शाहरुख से लेकर बिग बी ने ऐसे दी बधाई

टीम  इंडिया की खिताबी जीत का जश्न सोशल मीडिया पर मनाया जा रहा है। बी टाउन से क्रिकेट जगत तक की कई दिग्गज सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रही हैं।
अंडर-19 वर्ल्डकप: सोशल मीडिया पर छाए कोच राहुल द्रविड़, शाहरुख से लेकर बिग बी ने ऐसे दी बधाई
भारत ने चौथी बार विश्वकप पर कब्जा कर लिया है। | तस्वीर साभार:  Facebook
नई दिल्ली. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से मात देकर चौथी बार विश्वकप पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया की इस खिताबी जीत का जश्न सोशल मीडिया पर भी मनाया जा रहा है। बी टाउन से क्रिकेट जगत तक की कई दिग्गज सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रही हैं। हालांकि, इसके साथ ही अंडर 19 टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की हर कोई तारीफ कर रहा है। 
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- लड़के सुरक्षित हाथों में 
सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा- लड़के राहुल  द्रविड़ के सुरक्षित हाथों में हैं। इंडियन क्रिकेट के भविष्य में इन युवाओं का योगदान बहुत बड़ा है। वहीं सुरेश रैना ने लिखा- अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपराजित। तुम्हारा काम बस शुरू हुआ है। हर एक मूमेंट को एंजॉय करो। वहीं, बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- गूँज रहा है विश्व भर में- इंडिया, इंडिया, इंडिया!!    













मनजोत कालरा जीत के हीरो 
टीम इंडिया की जीत के हीरो मनजोत कालरा रहे। कालरा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने जीत के लिए जरूरी 217 रन के लक्ष्य को 11.1 ओवर और 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कालरा ने 102 गेंद में नाबाद101 रन की पारी खेली।  विकेट कीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई अंत में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को