बजट 2018: SENSEX में 500 अंक और NIFTY 50 में 150 अंक की गिरावट

1 फरवरी को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भाजपा सरकार के इस सत्र का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया है। बजट पेश होने के बाद शुक्रवार को शेयर मार्केट का पहला दिन रहा। पहले दिन बाजार गिरावट के साथ खुला।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 300 अंको की गिरावट के साथ जबकि निफ्टी 83 अंको की गिरावट के साथ खुला। बाद में बीएसई में 570 अंक की या 1.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि निफ्टी 50 में 173 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। बीएसई में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, लारसेन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट नजर आई।
गौरतलब है कि बजट में लॉन्ग टर्ग कैपिटल गेन टैक्स को दोबारा लाया गया है। जिसके तहत एक वर्ष से अधिक की अवधि और एक लाख रुपए से अधिक आय पर 10 फीसदी की दर से टैक्स लेगगा।
इस टैक्स के आने से निवेशकों को लॉन्ग टर्म निवेश में कम रिटर्न मिलेगा। इससे लॉन्ग टर्म में निवेश पर प्रभाव पड़ेगा। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव के फैसले से गुरुवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली।
Comments
Post a Comment