जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी दे रही है 799 रुपये तक का फायदा



 रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने प्राइम मेंबर के लिए कैशबैक ऑफर पेश किया है। जियो का नया कैशबैक ऑफर 398 रुपये और उससे महंगे रीचार्ज पर उपलब्ध है। 
- ग्राहकों को रीचार्ज वाउचर और वॉलेट कैशबैक के तौर पर  799 रुपये तक का फायदा मिलेगा। 
- पिछले कैशबैक ऑफर की तुलना में नए ऑफर में ग्राहकों को 99 रुपये का ज़्यादा फायदा होगा। 
- बता दें कि नया कैशबैक ऑफ ग्राहकों के लिए 15 फरवरी 2018 तक उपलब्ध होगा।
- पुराने जियो कैशबैक ऑफर की तरह, ग्राहकों को 398 रुपये के रीचार्ज पर 50 रुपये के 8 वाउचर मिलेंगे। इस तरह से फायदा 400 रुपये का हो जाएगा। इन वाउचर का इस्तेमाल अगली बार किसी प्रीपेड पैक से रीचार्ज कराते वक्त किया जा सकता है।
- बाकी 399 रुपये ग्राहकों को वॉलेट कैशबैक के तौर पर मिलेंगे। ग्राहक MobiKwik, Paytm, Amazon Pay, PhonePe, Freecharge और Axis Pay के ज़रिए कैशबैक पा सकेंगे। 
- मोबीक्विक वॉलेट से 398 रुपये या महंगे रीचार्ज पर ग्राहकों को 2,500 रुपये तक का होटल वाउचर भी मिलेगा। वहीं, पेटीएम यूज़र को पहली बार सिनेमा टिकट खरीदने पर 50 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा, 150 रुपये तक।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को