चीन में शख्स ने चुराई 800 मीटर सड़क, 51 हजार रुपए में बेचा
चीन में सड़क चुराने क अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने रातोंरात 800 मीटर कंक्रीट की रोड चुरा ली। चाइना न्यूज सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिआंग्सू प्रॉविंस में लोगों को जब सड़क गायब होने की खबर लगी तो वे हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को इस बारे में 24 जनवरी को बताया कि सड़क का एक हिस्सा गायब हो गया है। कुछ लोगों को ये भी लगा कि रोड रेनोवेशन का काम बिना बताए शुरू हो गया होगा।
- चीन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, "पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की। पता चला कि झू नाम के एक शख्स ने एक खुदाई करने वाले को हायर किया।'
- "झू ने खुदाई करने वाले की मदद से सड़क काटी और फिर ट्रक के जरिए कांक्रीट का टुकड़ा स्टोन मटेरियल फैक्ट्री को बेच दिया।'
- "झू कमाई का रास्ता खोज रहा था। उसे लगा कि रोड को काटकर चुराना और उसका कंक्रीट बेच देना अच्छा बिजनेस हो सकता है। उसने बताया कि उस रास्ते का इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा था। इसलिए मैंने सोचा क्यों ना रोड काटकर मैं उसके सीमेंट के पीस बेच दूं और कुछ कमाई कर लूं।'
- "800 मीटर रोड में से करीब 500 टन कंक्रीट के स्लैब्स निकले। इसे फैक्ट्री मालिक ने 5000 युआन यानी करीब 51 हजार रुपए में खरीद लिया।'
Comments
Post a Comment