8000 रुपये कम हुई नोकिया के इस धाकड़ स्मार्टफोन की कीमत, जल्दी खरीदें


फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपने दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 8 और Nokia 5 की कीमतों में कटौती की है। Nokia 8 की असल कीमत 36,999 रुपये है, लेकिन अब कंपनी ने इसे 8,000 रुपये सस्ता कर दिया है। इसे अब 28,999 रुपये में आप अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 
- Nokia 5 पर 1,000 रुपये की कटौती की गई है और इसे अब 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। 
- Nokia 8 स्पेसिफिकेशन
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 दिया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है।
Nokia 8 में 5.3 इंच की आईपीएस एलसीडी क्वॉड एचडी डिस्प्ले दियागया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। स्क्रीन 2.5D कर्व्ड है। 
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल लेंस सेटअप दिया गया है। इनमें से एक ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल। दूसरे कैमरे के तौर पर 13 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमे फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि इसमें फ्लैश नहीं है, लेकिन डिस्प्ले फ्लैश के तौर पर काम करेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को