चोरों ने ATM से पैसे चुराने का निकाला नया तरीका, कार से अंदर घुसकर किया ऐसा

कुछ लोगों ने एटीएम को चुराने के लिए यूके के डिपार्टमेंटल स्टोर में गाड़ी को घुसा दिया. एटीएम मशीन सुपरमार्केट के अंदर था. 29 जनवरी को इंग्लैंड के चैटरिस टाउन के अलदी सुपरमार्केट के दर्वाजे को तोड़ दिया. फिर चोरी की गई लैंड रोवर डिफेंडर को अंदर घुसेड़ दिया.वीडियो में देखा जा सकत है कि एक बड़ी सी गाड़ी तेज स्पीड में स्टोर के अंदर दाखिल होती है. ग्लास के दरवाजों को तोड़ते हुए सुपरमार्केट में घुस गई. दरवाजे के पास लगी एटीएम मशीन में छेद किया और कार से बांध दिया. एटीएम मशीन को उखाड़ने के लिए उन्हें कार को तेजी से बाहर निकालना था. कई कोशिशों के बाद एटीएम मशीन उखड़कर सुपरमार्केट के बाहर आ गई. जिसके बाद चोरों ने मशीन को उठाकर कार में रख दिया और चलते बने.
Cambs Times की खबर के मुताबिक, चोरों ने लाखों रुपयों के सामान का भी नुकसान किया. अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि चोरी के वक्त एटीएम में कितना पैसा था.
Cambs Times की खबर के मुताबिक, चोरों ने लाखों रुपयों के सामान का भी नुकसान किया. अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि चोरी के वक्त एटीएम में कितना पैसा था.
Comments
Post a Comment