न्यूयॉर्क में इस 'महल' में रहती हैं प्रियंका चोपड़ा, देखिए घर की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज कितनी बड़ी स्टार हैं ये हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है । पिगी चोप्स का जलवा हर तरफ बरकरार है । हॉलीवुड में जाकर देसी गर्ल ने अपने नाम का डंका बजाय़ा है ।
पिगी चोप्स की अदाएं लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं । प्रियंका का कातिलाना अंदाज फैंस के दिलों पर राज करता है ।वहीं अब देसी गर्ल ने विदेश में अपना एक आशियाना बनाया है ।जी हां, पिगी चोप्स ने न्यूयॉर्क में एक घर लिया है
।
आज हम आपको इस घर की सैर करवाते हैं । प्रियंका का ये घर देखकर आप भी चौंक जाएंगे । घर की खूबसूरती को देखकर आपको भी इससे प्यार हो जाएगा । \
प्रियंका का ये घर वाकई शानदार है । इसे देखने के बाद लगता है कि ये वाकई किसी राजमहल से कम नहीं है ।
Comments
Post a Comment