फैंस के लिए खुशखबरी, जब एक साथ दिखेंगे अमिताभ और अक्षय

Akshay and Amitabh to come together again, 102 not out trailer attached with Padman


अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों बहुत कामयाब हैं और एक दूसरे को बहुत पसंद भी करते हैं। बहुत समय बाद अब एक बार फिर दोनों एक साथ आ रहे हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि ये स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं करेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में..दरअसल, बिग बी की फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर अक्षय की फिल्म पैडमैन के साथ अटैच किया जा रहा है। यह बात फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने मीडिया से साझा की। ऐसा होना अक्षय और बिग बी, दोनों के लिए खुशी की बात है। यही नहीं, PADMAN में बिग बी  कैमियो करते भी दिखाई देंगे। दोनों के फैन्स के लिए यह डबल ट्रीट की तरह है। 
 आजकल अक्षय के दोनों हाथ घी में हैं। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के टीजर ने रिलीज होते ही रिकॉर्ड बनाया। गोल्ड का टीजर 2018 में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला बन गया है। इसे 24 घंटों में 15 मिलियन बार देखा जा चुका है। यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। गोल्ड आजाद भारत को पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने की कहानी है। भारत ने हॉकी में 1946 तीन ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते थे, लेकिन वह ब्रिटिश इंडिया के नाम दर्ज हैं। 1948 में आजाद भारत को पहला गोल्ड मेडल हॉकी में ही मिला था, जिसे दिलाने का काम फिल्म में अक्षय करते दिखाई देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

भारत के 'गे प्रिंस' ने अपनी हवेली में खोला LGBT के लिए रिसोर्स सेंटर