ये हैं जियो से सबसे सस्ते प्लान, जानिए आपके लिए कौन सा बेहतर



 ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लान्स में लगातार बदलाव कर रही हैं। ऐसे में JIO ने भी कई सस्ते प्लान्स लॉन्च किए हैं। आज हम आपको बताएंगे जियो के सभी सस्ते प्लान्स के बारे में जिससे आप कम पैसे खर्च कर ज्यादा लाभ उठा पाएंगे।
सबसे पहले जियो के 11 रुपए के प्लान की बात करते हैं। इसमें यूजर को 400MB का हाई स्पीड का डेटा मिलता है। इस प्लान में कोई वैधता नहीं है और न ही इसमें कॉलिंग है। यह एक ऐड ऑन पैक है। ऐड ऑन पैक पहले से ही फोन में चल रहे वैधता वाले किसी प्लान के साथ काम करते हैं। इनकी वैधता भी उतनी ही होती ही जितनी कि पहले से चल रहे प्लान की होती है।
- JIO के 19 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड का 0.15GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है।
- जियो के 21 रुपए के ऐड ऑन पैक में 1GB हाई स्पीड का डेटा दिया जा रहा है।
- जियो के 49 रुपए के पैक में 28 दिन की वैधता के साथ हाई स्पीड का 1GB डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान सिर्फ जियो के जियो फीचर फोन के लिए ही है।
- जियो के 51 रुपए के ऐड ऑन पैक में 3GB हाई स्पीड का डेटा दिया जा रहा है।
- जियो के 52 रुपए के प्लान में यूजर को 7 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। अनलिमिटेड डेटा एक शर्त के साथ दिया जा रहा है। इसमें रोजाना हाई स्पीड का 0.15GB  डेटा मिलेगा। डेली की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा, लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी।
- 98 रुपए के प्लान में 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। इसमें हाई स्पीड का 2GB डेटा मिलेगा।
- जियो के 101 रुपए के प्लान की बात करें तो एक ऐड ऑन पैक है। इसमें यूजर को 6GB हाई स्पीड का डेटा दिया जा रहा है।https://srvbroken.blogspot.in/

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को