फीमेल कंडोम' नहीं हो पाए इतने पॉपुलर!

Image result for female condome girl

फीमेल कंडोम सुरक्षित सेक्स के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों? जानिए, आखिर क्यों पॉपुलर नहीं है फीमेल कंडोम।

महंगे होने के कारण महिला कंडोम के विकल्प बहुत कम उपलब्‍ध है। साथ ही महिला कंडोम को पुरुष कंडोम के मुकाबले अधिक सख्त होता है। इतना ही नहीं , पुरुष कंडोम के मुकाबले महिला कंडोम को बनाना ज्यादा क‌ठिन है।

शोधकर्ताओं ने रिसर्च के दौरान ये पता लगाया था कि वाकई फीमेल कंडोम का निर्माण एक कठिन चुनौती है। यूं तो फीमेल कंडोम छह तरह के होते हैं। क्यूपिड , रेडी FC, FC1, FC2, फोनर्स और पैंटी कंडोम।

कंडोम के लिए स्वीकृति क्यों हैं जरूरी


हो सकता है कंडोम के लिए स्वीकृति लेना आपको बेबुनियाद लगे लेकिन सही अर्थों में कंडोम के लिए मंजूरी बहुत जरूरी है। यूनिवर्सल एक्सेस टू फीमेल कंडोम ( UAFC) के कानूनी अधिकारी नियांक ब्लोयू के मुताबिक , डब्‍ल्यूएचओ और यूएस एफडीए की मंजूरी के बिना डिस्ट्रीब्यूटर्स फीमेल कंडोम को बेच नहीं सकते और ना ही अपने कार्यक्रम में शामिल कर सकते हैं।

सभी संस्‍थान एक जैसे नहीं होते 
आपको बता दें इस तरह की चीजों के लिए अलग-अलग तरह की मंजूरी जरूरी होती है। यूनाइटेड नेशंस ऑफ पॉपुलेशन फंड को डब्‍ल्यूएचओ से और यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डवलपमेंट को यूएस एफडीए से मंजूरी लेनी पड़ती है। वहीं रेडी FC और क्यूपिड को ईयू की मंजूरी जरूरी है और इसके निर्माताओं को दूसरे चरण में डब्‍ल्यूएचओ से प्रीक्वालिफिकेशन चाहिए होता है।

एफडीए या डब्ल्यूएचओ अनुमोदन के बिना ऐसे कंडोम की खरीद और वितरण सीमित रहता है।

नया महिला कंडोम टॉप पर 
फीमेल कंडोम के उपभोक्ताओं के लिए बेशक अभी विकल्प मौजूद नहीं है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही महिला कंडोम के रूप में कई नए विकल्प सामने होंगे। बहरहाल , चाइनीज एफडीएक जल्द ही एक नए फीमेल कंडोम को मंजूरी देने जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि UNFPA और WHO इसे स्वीकृति देने में अहम भूमिका निभाएं।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को