मनबढ़ युवको ने सरेराह छात्रा के साथ की छेड़खानी

 दहशत में है कस्बे की बहू बेटियां, एक गिरफ्तार, इलाके में दहशत

बिसवां/सीतापुर। महिला उत्पीड़न को लेकर भले ही योगी सरकार सख्त कदम उठाने की बात कह रही हो, परन्तु सच्चाई तो यह है कि जनपद में इसका असर जरा भी दिखाई नही दे रहा है। बहू बेटियों की आबरू पर कब लूट ली जाये, इसको लेकर जिलें के नागरिक सशंकित हैै। जिले में मौजूद मनबढ़ युवक सरे राह बच्चियों के साथ इवटीजिंग की घटना को अंजाम दे रहे है, वही पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

बहू बेटियों को दहशत में लाने वाली घटना कस्बे में हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में उस समय सनसनी फैल गई है, जब कुछ युवको  द्वारा कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ सरेराह छेड़खानी की गई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं मं अभियोग दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में इधर उधर दबिशें दे रही है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कस्बा स्थित जिया मेडिकल स्टोर के पास कस्बे की एक बालिका के साथ बेखौफ मनचलों ने कोचिंग पढ़कर घर वापस आ रही बालिका से छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ कर रहे मनचले को लोगों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन मनचले चकमा देकर फरार हो गये। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली बिसवां स्थित एक मोहल्ले की बालिका शाम को कोचिंग पढ़कर वापस आ रही थी कि इसी बीच सब्जी मण्डी के पास जिया मेडिकल स्टोर के निकट हुई छेड़छाड़ में तौहीद एवं तौसीफ पुत्रगण शकील अहमद निवासी मोहल्ला काजी टोला एवं गुडडू पुत्र अज्ञात निवासी सब्जी मण्डी के विरूद्व 354 घ, 364 एवं 511 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उधर एसएसआई आरपी यादव का कहना है कि तौहीद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की है, वहीं अन्य दो अभियुक्तों की भूमिका की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को