अयोध्या में राम मंदिर माडल को लेकर निकाली यात्रा
-मोहल्ला दुर्गापुरवा पहुंचने पर यात्रा का किया गया भव्य स्वागत लोगों ने दिया सहयोग का आश्वासन
सीतापुर। राम मंदिर निर्माण के लिए शहर के लोगों में उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यह नजारा खासकर गुरूवार की सुबह मोहल्ला दुर्गापुरवा में देखने को मिला। जहां सुबह यात्रा के पहुंचते ही मोहल्लेवासियों ने जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया, वहीं उनके द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा में शामिल साधू-संतो का आशीष प्राप्त किया गया। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पुरजोर मांग करते हुए इस ओर अग्रसर होने के लिए संकल्प भी लिया।
बताते चले कि आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शहर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों में प्रमुख रूप से माॅ वैष्णों ग्रुप के साथ राम लीला कमेटी सदर, रामलीला कमेटी लालबाग, रामलीला कमेटी तरीनपुर, आजाद हिन्द भगत संगठन, राम सीता मंदिर समिति आर्यनगर, रोटी बैंक, पशु-पक्षी सेवा समिति, गौ सेवा समिति, सीतापुर आर्टिस्ट एवं साउण्ड एसोसिएशन व सीतापुर जनहित सेवा संस्था द्वारा राम मंदिर का माॅडल तैयार किया जा रहा है। जिसे भव्यता देने के लिए जहां तैयारियां शुरू कर दी गई है, वहीं इसके निर्माण के लिए प्रभात फेरी व धार्मिक यात्रा कर लोगों से सहयोग भी मांगा जा रहा है।
साथ ही साथ लोगों से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भेजकर शीघ्र आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आग्रह करने की भी मांग की जा रही है। गुरूवार को दुर्गापुरवा पहुंची यात्रा में न सिर्फ साधू-संत ही शामिल रहे, बल्कि जनपद के तमाम सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया। जिन्होंने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए घर-घर का दरवाजा खट-खटाया।
उन्होंने प्रभात फेरी में शामिल होने की अपील के साथ ही मंदिर निर्माण के लिए भी जागरूक किया, जिससे मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आर्कषित होने के साथ निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो सके।
Comments
Post a Comment