मुझे किसी से कोई जलन नहीं है,अपने रोल से काफी खुश हूं- शाहिद कपूर
हाल ही में फिल्म पद्मावत रिलीज हुई है । फिल्म खूब कमाई कर रही है । लेकिन इन दिनों फिल्म के लीड स्टार्स रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के भी जंग के शोले भड़क रहे हैं । जी हां, पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि शाहिद और रणवीर के बीच कोल्ड वॉर चल रही है । दरअसल खबरों की माने तो हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने ये कह दिया था कि, वो अलाउद्दीन खिलजी के रोल को रणवीर से बेहतर कर सकते थे । इसी के बाद कहा जाने लगा कि रणवीर की हो रही तारीफों से शाहिद को जलन हो रही है । अब लीजिए शाहिद ने एक इंटरव्यू में अपनी बात कहकर इस बात से किनारा किया है ।
Comments
Post a Comment