एकबार फिर भिड़ेंगे सहवाग और अफरीदी, यहां होगा मुकाबला
विरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी दोनों क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं फिर भी दोनों एक दूसरे को ताल ठोक रहे हैं। दोनों एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश के लिए बेताब हैं। खास बात ये हैं कि 8 और 9 फरवरी को एकबार फिर दोनों आमने सामने होंगे और एकदूसरे के खिलाफ पिच पर स्लेजिंग भी करते नजर आएंगे। दरअसल इस महीने की 8 और 9 तारीख को वीरेंदर सहवाग और शाहिद अफरीदी की टीमें बर्फ पर आमने-सामने होंगी। ये मैच किसी हरे-भरे घास वाले मैदान पर नहीं, बल्कि स्विट्जरलैंड की जानी-पहचानी जगह सेंट मोरित्ज़ के बर्फ पर खेले जाएंगे। यहां T-20 के फॉर्मेट में दो मैच खेला जाएगा। दोनों की टीम में क्रिकेट के बड़े नाम शामिल हैं।
वीरेंदर सहवाग, अजीत आगरकर, माइकल हसी, मोहम्मद कैफ, जहीर खान, एंड्रयू साइमंड्स, तिलकरत्ने दिलशान, रोहन जैन, महिला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, रमेश पंवार, मिथुन मिनहास।
शाहिद अफरीदी की टीम...
शोएब अख्तर, जैक कैलिस, ग्रीम स्मिथ, डेनियल विटोरी, ग्रांट इलियट, नाथन मैकुलम, ओवैस शाह, मोंटी पैनेसर, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, मैट प्रियर, एडीन एंड्रयूज़।
शोएब अख्तर, जैक कैलिस, ग्रीम स्मिथ, डेनियल विटोरी, ग्रांट इलियट, नाथन मैकुलम, ओवैस शाह, मोंटी पैनेसर, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, मैट प्रियर, एडीन एंड्रयूज़।
भारतीय समय के हिसाब से दोनों मैचों को शाम 3:30 बजे से देखा जा सकेगा, इन्हें सोनी ESPN, सोनी सिक्स एचडी पर लाइव देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment