'मुझे असमिया शैली में मछली बनाना पसंद है'' - पापोन

मशहूर गायक, संगीतकार और रिकॉर्ड प्रोड्युसर, पापोन (असली नाम अंगाराग पापोन महंता है) के साथ बातचीत। उन्‍होंने अपने पसंदीदा व्‍यंजन, इंडस्‍ट्री के सबसे स्‍टायलिश लोग व अन्‍य चीजों के बारे में बताया। 
Papon
आपका पसंदीदा नाईट स्‍पॉट क्‍या है?खुल्‍लमखुल्‍ला बताउं, तो मुझे वास्‍तव में पार्टी से बहुत लगाव नहीं है।
आपके अनुसार, देश भर में (या दुनिया में कहीं भी) किस शहर की नाईट लाइफ सबसे अच्‍छी है। जी हां, मैं एक बार इबिजा जा चुका हूं, लेकिन मुझे बार्सिलोना ज्‍यादा पसंद है। बार्सिलोना की नाईट लाइफ वास्‍तव में बहुत अच्‍छी है।
चूंकि आप एक प्रतिष्ठित व्‍यक्ति हैं, इसलिए क्‍या आपको अपने दोस्‍तों के साथ फिल्‍में देखने का मौका मिलता है।  सच बताउं, तो नहीं। मुझे अपने दोस्‍तों के साथ फिल्‍में देखने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन मैं अपने दोस्‍तों से मिलने-जुलने के लिए मौका तलाशने की कोशिश जरूर करता हूं। मेरे जीवन में उनकी बहुत अधिक प्राथमिकता है।

Papon
आप अपने आप में एक स्‍टाइल आइकन हैं, लेकिन आपके अनुसार इंडस्‍ट्री में सबसे अधिक स्‍टायलिश कौन है?इन दिनों ढेर सारे लोग स्‍टाइल आइकन हैं। रणवीर सिंह जैसे फंकी लोग हैं। फिर मिडिवल पंडित्‍ज के मेरे भाई हैं। मुझे कार्श काले का स्‍टाइल सेंस भी पसंद है।  
आपका पसंदीदा संगीत या मनपसंद कोई गाना (या पसंदीदा कलाकार) जिसे आप लगातार गुनगुनाते हों?यह बदलता रहता है। अभी, मैं दुआ लिपा को सुन रहा हूं, जो सचमुच अद्भुत हैं। मुझे एड शीरान भी पसंद हैं।  
क्‍या आपको खाना पकाना अच्‍छा लगता है? आपका पसंदीदा व्‍यंजन क्‍या है?मुझे खाना पकाना अच्‍छा लगता है, लेकिन इसके लिए मुझे समय ही नहीं मिल पाता है। मुझे एशियाई व्‍यंजन पसंद हैं और मेरा पसंदीदा व्‍यंजन आसामी है। मुझे कभी-कभी असमिया शैली में मछली पकाना अच्‍छा लगता है।
अपने पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन का नाम बताएं। और आपको घुमने-फिरने के लिए कैसी जगह पसंद है: कोई शांतिपूर्ण जगह या चहल-पहल भरी जगह?मुझे घुमने-फिरने के लिए दोनों ही जगहें पसंद हैं। मुझे गोवा काफी अच्‍छा लगता है। मुझे पहाड़, जैसे कि हिमालय भी पसंद है।
आपके कसरत की पद्धति कैसी है?मेरी यह कोशिश होती है कि मैं अधिक से अधिक समय जिम में जाउं। मैं टहलने और ट्रेकिंग के लिए पहाड़ों पर जाता हूं। इन सब से मुझे अपने आप को फिट रखने में मदद मिलती है।
शनिवार/रविवार जैसे खाली दिनों को पापोन क्‍या करते हैं?कुछ भी नहीं।
नये साल के लिए आपका क्‍या प्‍लान है?मैं एक फेस्टिवल में गोवा जा रहा हूं। उसके बाद, मैं बस अपने परिजनों और दोस्‍तों के साथ मस्‍ती करूंगा।
अभी आप क्‍या कर रहे हैं? हमें इस बारे में कुछ बताएं। मैं अभी लोक संगीत का एलबम तैयार करने के लिए काम कर रहा हूं, जो असम में जल्‍द ही रिलीज होगा। मैं गजल एलबम पर भी काम कर रहा हूं और एमटीवी अनप्‍लग्‍ड का एपिसोड पूरा करने वाला हूं। मैं एक अन्‍य प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा हूं, जो पॉप एल्‍बम से जुड़ा है और मैं फिल्‍मों के लिए संगीत भी तैयार कर रहा हूं।
x
x

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को