कोलकाता की टीम ने किया ओडीएफ गांव का निरीक्षण
-स्वच्छग्राही और गांव की निगरानी समिति के कार्यो को सराहा, डोर टू डोर जाकर ग्रामिणो से मिली टीम
सिधौली, सीतापुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कसमंडा विकास खंड के गढ़ी करौंदी गांव को सीएलटीएस फाउंडेशन कोलकाता की टीम ने गांव का निरीक्षण किया। सीतापुर जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद मे प्रशिक्षण ले रही टीम स्वच्छाग्रही व पंचायती राज विभाग से संबंधित अधिकारियो ने ओडीएफ गांव गढ़ी करौंदी की स्थिति का जायजा लिया और गांव की निगरानी समिति से गांव को खुले मे शौच मुक्त बनाने के तरीके को सीखा और बाल निगरानी समिति से बात की और निगरानी समिति ने गांव को खुले मे शौच मुक्त बनाने के लिए के समय कठिनाई को साझा किया।
टीम गांव मे डोर टू डोर जाकर ग्रामिणो से मिली। गांव के समुदाय ने ओडीएफ गांव मे हो चुके फायदेमंद दैनिक दिनचर्या को टीम से साझा किया। वही सीएलटीएस फाउंडेशन ट्रेनर टीम ने कसमण्डा विकासखंड स्वच्छाग्रही चंद्रशेखर की प्रशंसा की और खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्र सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामपाल वर्मा के कार्यो को सराहना, गांव की निगरानी समिति व ग्राम प्रधान उमेश यादव को धन्यवाद दिया। इस मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक रविशंकर, आस्था, तथावृत, जिला प्रेरक वीथिका, स्वाति, स्वच्छाग्रही चंद्रशेखर, पूजा, अरुण कुमार, रेखा आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment