विश्व बिख्यात होली परिक्रमा मेले का होने जा रहा आगाज मार्ग और ब्यवस्थाऐं दुरुस्त नहीं /
महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि पर आगामी अमावस्या से विश्व बिख्यात होली परिक्रमा मेले का होने जा रहा आगाज मार्ग और ब्यवस्थाऐं दुरुस्त नहीं /
मिश्रित सीतापुर /आगामी अमांवस्या तिथि से यहां का बिश्वबिख्यात चौरासी कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेले का शुभारंभ होने जा रहा है और इस धार्मिक परिक्रमा की सभी ब्यवस्थाऐं चाक चौबंद करने की जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होती चली आ रही है जिसके क्रम में पालिका प्रशासन यहॉ के धार्मिक मंदिरो की रंगाई पोताई का कार्य कराया जा रहा है परन्तु पड़ावो तक जाने वाले सभी मार्ग पूरी तरह से जर्जर व क्षतिग्रस्त पड़े हैं जिससे परिक्रमार्थियों को पैदल चलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है गौरतलब हो कि धार्मिक कस्बा मिश्रित में स्थित महर्षि दधीचि की स्मृति में आगामी अमावस्या तिथि से नैमिष के चक्र तीर्थ मे स्नानोपरान्त चौरासी कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला सुरू हो जायेगा जो प्रथम पड़ाव कोरौना मे व्दारिका धीस के दर्शन कर रैन बसेरे के साथ बिश्राम करेगें अगले दिन दूसरे पड़ाव को प्रस्थान करेगे इस धार्मिक परिक्रमा में देश विदेश के कोने-कोने से लाखों परिक्रमार्थी अपने मन में मोक्ष की कामना को लेकर यह धार्मिक परिक्रमा करने आते हैं इस धार्मिक परिक्रमा की सभी व्यवस्थाये चाक चौबंद करने की जिम्मेदारी पालिका व तहसील प्रशासन की होती चली आ रही है हालांकि नगरपालिका प्रशासन द्वारा यहॉ के दार्शनिक मंदिरों की रंगाई पोताई का कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन चौरासी कोस की परधि मे पड़ने वाले पड़ावों तक जाने वाले सभी मार्ग जर्जर व काफी क्षतिग्रस्त पड़े हैं इस धार्मिक परिक्रमा का सातवां पड़ाव देवगवॉ से गोपलापुर होकर बरमी आने वाला परिक्रमा मार्ग काफी जर्जर व क्षतिग्रस्त है गांव बरमी में लगी इंटर लाकिंग उखड़ चुकी है जिसमे 6 से 8 इंच तक गड्ढ़े हो गए हैं गिट्टी सड़क पर बिखरी पड़ी है पैदल चलने वाले परिक्रमार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है वहीं आठवें पड़ाव मड़रुवा में शासन की ओर से निर्मित कराया जा रहा रैन बसेरा अभी तक अधूरा ही पड़ा है जिससे बारिश आदि में सभी परिक्रमार्थियों को रात्रि बिश्राम में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है
Comments
Post a Comment