पिता के वचनों को निभाया भगवान राम ने
सात दिवसीय कथा का कल होगा विशाल भंडारे के साथ समापन
सिधौली(सीतापुर) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिसिरपुर में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा रविवार को विशाल भंडारे के साथ होगा समापन। कथावाचक पंडित श्री सरोज शास्त्री जी ने भक्तों को अपने मुखारविन्द से कथा का रसपान कराते हुए कहा कि जब श्री राम भगवान को अपने राज्य अयोध्या से 14 वर्ष वनवास के लिए अपने पिता के वचन को निभाने के लिए जंगल में 14 वर्ष व्यतीत किये इसी से उन्होंने अक्षरों एवं राक्षसों का सर्वनाश किया और जिस समय भगवान श्री राम जी ने राक्षस रावण का बध करके लंका का राजा का पद परम भक्त विभीषण को लंका का राजा बनाकर माता सीता की अग्नि परीक्षा लेकर पुनः अपने साथ लेकर अपनी राज्य अयोध्या वापस लौट आए तभी से अयोध्यावासियों ने दिए जलाए और तभी से दीपावली का त्यौहार मनाकर भगवान राम का स्वागत किया गया था।इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्रा,संचालक शिवकुमार, विनोद कुमार प्रमोद कुमार सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भगवान राम कथा श्रवण की

Comments
Post a Comment