थानाध्यक्ष कमलापुर ने की गरीब की मदद
पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने
इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया
कमलापुर थानाअध्यक्ष की हो रही प्रसंशा
सिधौली(सीतापुर)स्थानीय तहसील सिधौली क्षेत्र के अंतर्गत कमलापुर थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने अपनी अपनी शिकायत का निस्तारण करवाने के लिए थाना कमलापुर गए। वही बदलू पुत्र द्वारिका निवासी मदहोली ने समाधान दिवस पर थाना कमलापुर थाना अध्यक्ष के समक्ष अपनी आप बीती सुनाई और एक प्रार्थना पत्र दिया और प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया वह बहुत ही गरीब परिवार से है
एसओ कमलापुर अजय कुमार सिंह ने तुरन्त पीड़ित के बात सुनी और तुरंत जिन लोगों ने पीड़ित को मारा था उनके खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही की। पीड़ित को थाना अध्यक्ष ने इलाज हेतु द्वारिका को 1000 रुपये दिए और तुरंत जिला अस्पताल सीतापुर भिजवाया।थाना अध्यक्ष के इस मानवीय कार्य को लेकर क्षेत्र की जनता उनकी प्रशंसा करते हुए लोग उनको एक महान थाना अध्यक्ष का रूप देते हुए प्रसंसा कर रही है।
Comments
Post a Comment