इस एक्टर को हेयर ट्रांसप्लांट कराना पड़ा महंगा, बाल तो उगे नहीं लेकिन हो गई ये बीमारी

इस एक्टर को हेयर ट्रांसप्लांट कराना पड़ा महंगा, बाल तो उगे नहीं लेकिन हो गई ये बीमारीपाकिस्तान के वरिष्ठ अभिनेता सईद साजिद हसन को बाल प्रत्यारोपण कराने पर खौफनाक अनुभव का सामना करना पड़ा. जियो न्यूज के अनुसार हसन ने वीडियो के माध्यम से कहा कि उनके एक परिचित डॉक्टर पिछले नौ साल से बाल प्रत्यारोपण करने की सिफारिश कर रहे थे. उन्होंने उनका आग्रह मान कर दो महीने पहले बाल प्रत्यारोपण करा लिया. सर्जरी से पहले कोई पूर्व-जांच नहीं होने पर उन्हें अजीब भी लगा. उन्होंने कहा कि प्रत्यारोपण प्रक्रिया शुरू होने के अगले दिन ही वे बीमार पड़ गए. उनके सिर में संक्रमण हो गया और लगभग 10 दिन तक तेज बुखार रहा.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर उन्हें लगातार आश्वस्त करता रहा कि सब ठीक है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि उनके सिर में घाव बढ़ गए हैं. डॉक्टर की लापरवाही के कारण उन्हें शारीरिक और व्यावसायिक परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने इस माध्यम से जागरूकता फैलाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि गलत डॉक्टर के पास जाने पर यह हो सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को