काली पट्टी बांध माध्यमिक शिक्षणेत्तर शिक्षक करेंगे परीक्षा में सहयोग

-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ सीतापुर की कार्यकारिणी ने बैठक कर किया विचार-विमर्श

सीतापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ सीतापुर की कार्यकारिणी की बैठक प्रान्तीय आडीटर अशोक मिश्र के मुंशीगंज स्थित आवास में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ने कहा कि बीते 18 जनवरी 2018 को शिक्षा निदेशक कार्यालय, लखनऊ में धरने के दौरान हुई प्रादेशीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित निर्णय के अनुसार आगामी 6 फरवरी 2018 से प्रारम्भ होने वाली परिषदीय परीक्षा में जनपद के समस्त विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। वहीं संयुक्त मंत्री अजय शुक्ल ने कहा कि शासन स्तर पर लम्बित बहुप्रतीक्षित मांगों जैसे शिक्षक पद पर पदोन्नति, सेवानिवृत्त पर अवकाश भुगतान, प्रबन्ध समिति में भागीदारी, पदोन्नति पर 22बी का लाभ दिए जाने पर अभी तक कोई कार्यवाही होती प्रतीत नहीं हो रही है। कोषाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने कहा कि प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारी सरकार द्वारा मांगों के शासनादेश निर्गत न किये जाने के कारण आक्रोशित है। यदि सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता हैं, तो यह आक्रोा आंदोलन का रूप ले सकता है। बैठक में अमित श्रीवास्तव, रामपाल, अनुपम श्रीवास्तव, पवन कुमार, शिवप्यारे रस्तोगी, कंचन गुप्ता, झनक नाथ, अजय कुमार, अमित अग्निहोत्री, देवेन्द्र सिंह, सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को