यशराज की सबसे बड़ी फिल्म में होंगे ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ, इस दिन रिलीज होगी फिल्म !



अभी कुछ दिन पहले ही यशराज फिल्म्स ने अपने एक और बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान किया है । यशराज के इस प्रोजेक्ट में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का नाम शुमार है । इस प्रोजेक्ट में ऋतिक और टाइकगर एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे । फिल्म में वाणी कपूर का भी नाम जुड़ा है । फिल्म में ऋतिक से रोमांस करती हुई नजर आएंगी ।  फिल्म में ऋतिक टाइगर के गुरु बने नजर आएंगे । इतना ही नहीं ऋतिक टाइगर की मदद करते हुए भी दिखेंगे । वहीं फिल्म की कहानी भी गुरु और शिष्य के इर्द-गिर्द घूमेगी । इसके साथ ही दोनों मिलकर जबरदस्त डांस और एक्शन का तड़का लगाएंगे, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाला है ।
वहीं खबर तो ये भी है कि फिल्म में इन दोनों के बीच एक विलेन भी होगा । जिसके लिए फिलहाल तलाश की जा रही है । अब लीजिए फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है । जी हां, कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले 2 अक्टूबर 2019 में रिलीज होगी । फिल्म अगले साल गाँधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी । हालांकि अबतक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई थी । लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है । इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे है। कहा जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को