अपने जन्मदिन के लिये कैटरीना कैफ के पास कुछ दिलचस्प योजना है..

बॉलीवुड की डार्लिंग गर्ल कैटरीना कैफ, जो कि आइलैंड जैसे सुंदर देश माल्टा में ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग कर रही हैं, अगले महीने आने वाले अपने जन्मदिन के लिये योजना बना चुकी हैं।
जग्गा जासूस में काम कर चुकी यह सुंदर अभिनेत्री आमतौर पर अपना जन्मदिन लंदन में अपने परिवार के साथ मनाती है, लेकिन इस वर्ष काम के चलते कैट अपने जन्मदिन पर लंदन नहीं जा सकेंगी। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी डियर गर्ल के पास 16 जुलाई को अपने आने वाले जन्मदिन के लिये कोई प्लान नहीं है।
जग्गा जासूस में काम कर चुकी यह सुंदर अभिनेत्री आमतौर पर अपना जन्मदिन लंदन में अपने परिवार के साथ मनाती है, लेकिन इस वर्ष काम के चलते कैट अपने जन्मदिन पर लंदन नहीं जा सकेंगी। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी डियर गर्ल के पास 16 जुलाई को अपने आने वाले जन्मदिन के लिये कोई प्लान नहीं है।

माल्टा में शूटिंग खत्म करने और अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस का प्रमोशन करने के बाद कैटरीना बिग एप्पल जाएंगी, जहाँ वह अपना जन्मदिन मनाएंगी।
चूंकि इस वर्ष उनके जन्मदिन वाले सप्ताह में आइफा होगा, जो कि न्यूयॉर्क में आयोजित होगा और वह उसमें परफॉर्म करेंगी, इसलिये कैटरीना ने वहाँ ज्यादा समय रूकने का फैसला किया है। उनके कुछ करीबी दोस्त और परिवार उन्हें न्यूयॉर्क में मिलेंगे। न्यूयॉर्क के किसी भव्य क्लब में पार्टी करना क्या बुरा है, कैटरीना भी वहीं पर अपना जन्मदिन मना सकती हैं।

उनके एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘वह अपना जन्मदिन हडसन स्ट्रीट के प्रसिद्ध बबीस में मनाएंगी, जहाँ वह न्यूयॉर्क में होने पर अक्सर जाती हैं। बेहतरीन खाना, शानदार संगीत और रात में पार्टी।’’
इसे कहते हैं परफेक्ट बर्थडे ब्लास्ट! हमें उम्मीद है कि उनका यह जन्मदिन यादगार रहेगा।
Comments
Post a Comment