दशहरा में 'लूटेरे' बन दिल लूटने को तैयार यह भोजपुरी एक्ट्रेस

भोजपुरी फिल्मों की मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इसी दशहरे पर दर्शकों का दिल लूटने आ रही हैं. हाल ही में इनकी फिल्म 'लुटेरे' के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं, जिनमें पूनम यश कुमार के साथ मोटर बाइक पर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. पूनम के इस ग्लैमरस रूप की काफी चर्चा भी हो रही है. हालांकि, पूनम बताती हैं कि यह एक ड्रीम सॉन्ग का सीन है, क्योंकि पहली बार उन्होंने किसी फिल्म में एक आम घरेलू लड़की की भूमिका की है. फिल्म में वह सिंपल मेकअप के साथ दिखाई देंगी.पूनम ने बताया कि मिथिला टॉकीज के बैनर तले बनी 'लूटेरे' के निर्देशक राजू हैं. 'लूटेरे' की सफलता को लेकर आशान्वित पूनम बताती है कि इस फिल्म में उनका रूप उनकी निजी जिंदगी से मेल खाता है.

Comments
Post a Comment