भारतीय लड़के और इटली की लड़की की अनोखी लव स्टोरी, चीन में प्यार फिर ऐसे रचाई शादी

सुब्रमनी पेशे से इंजीनियर हैं और चीन की एक भारतीय सॉफ्टवेयर फर्म में काम करते हैं. उनकी पहली बार इटली की रहने वाली फ्लाविया ग्युलियनेली से चीन के एक ईवेंट में हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फ्लाविया भी चीन में ही जॉब करती हैं. सुब्रमनी ने फैसला लिया कि दोनों शादी करेंगे और शादी एक मैरेज हॉल में होगी. रविवार को सुब्रमनी ने फ्लाविया को पारंपरिक संगीत के बीच मंगलसूत्र पहनाकर हिदु रीति रिवाज से शादी की. रिश्तेदारों ने भी पीले चावल डालकर दोनों को आशिर्वाद दिया. सुब्रमनी ने कहा- हमारी शादी पूरे रीति रिवाज से हुई. फ्लाविया भी यही चाहती थीं. हम दोनों ने अपने माता-पिता से परमिशन ली. फ्लाविया भी भारतीय रीति रिवाज से शादी करने के लिए काफी उत्साहित थीं. फ्लाविया ने रिपोर्टर्स को बताया- ''मैं शादी से काफी खुश हूं. मुझे भारतीय शादी में पहने जाने वाले कपड़े काफी पसंद हैं. मुझे देश, संस्कृति, खूबसूरत मंदिर और संगीत काफी अच्छा है.''
Comments
Post a Comment