नूतन साल में देश से भ्रष्टाचार और गरीबी को मिटाने का करना होगा प्रयास
-भारत परिषद द्वारा आयोजित हुआ ‘‘खुशियों भरा एक रंगारंग कार्यक्रम’’
सीतापुर। भारत परिषद द्वारा स्थानीय नई बस्ती स्थित जिला कार्यालय में नव वर्ष के आगमन पर ‘‘खुशियो भरा एक रंगारंग कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी तथा संचालन आकाश राय ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ वीके सिंह ने माॅॅ सरस्वती के चित्र पर पुष्र्पाचन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर सलाहकार बोर्ड के सदस्य अपूर्व अग्नीहोत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, मुईद अहमद एडवोकेट रहे।
अतिथियों का स्वागत संगठन के जिलामहासचिव डाॅ. वीरेन्द्र आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष याकूब खान, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष आकाश राय, जिला महासचिव सुधांशु मिश्रा, उपाध्यक्ष अम्बरीश दीक्षित, मीडिया प्रभारी आशीष शुक्ला ने माल्र्यापण व बैच अलंकरण करके किया। अतिथि महिला जिलाध्यक्ष नीलम पाण्डेय को नगर अध्यक्ष सोनिया तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग आभा के लिए सुधांशु मिश्रा, निहारिका श्रीवास्तव, सोनिया तिवारी, मानषी गुप्ता द्वारा नृत्य, गायन प्रस्तुत किया गया, जबकि मुईद अहमद एडवोकेट ने लोक गीत ‘‘दिन भर चाहे जहां रहियों हमार पिया, रात को घर चले अइयों हमार पिया, प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। मुख्य आकर्षण इंडियन फिल्म मेकर हाउस के कलाकार वसीम मंसूरी ने गायन के साथ अभिनय किया तथा मिश्रिख से पधारी गायिका प्रियांशी वर्मा ने गीत व स्वात्कि आर्या ने गिटार की धुन पर गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथी डाॅ वीके सिंह ने कहा कि नूतन साल में हम सबको एक जुट होकर देश से भ्रष्टाचार और गरीबी को मिटाने का प्रयास करना होगा, तभी हमारा देश महान होगा।
वहीं जिलाध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी ने कहा कि हमें पुराने गिले सिकवे को भूलकर नई शुरूआत करनी है। अंत मंे मुख्य अतिथि डाॅ0 वीके सिंह को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यकम में मुख्य रूप से रत्नेश द्विवेदी एडवोकेट, डाॅ0 वीरेन्द्र आर्य, डाॅ0 याकूब खां, आकाश राय, अम्ब्रीश दीक्षित, अनूप श्रीवास्तव, नीलम पाण्डेय, आयूषी गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, प्रियंका मिश्रा, मुईद अहमद, अपूर्व अग्निहोत्री, सचिन त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, जितेन्द्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी श्रीवास्तव, नीलम पाण्डेय, कविता शुक्ला, कान्ती गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव, अक्षय तिवारी, आयुषी गुप्ता, सूर्य प्रकाश यादव, आरपी पाण्डेय, राकेश भरद्वाज, रेखा द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment