बजट का आपकी कमाई पर क्या पड़ेगा असर,

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बार के आम बजट में आपकी कमाई को लेकर कई घोषणाएं की हैं. इसमें जहां आपके आयकर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं, कई अन्य मोर्चों पर बदलाव की बयार चली है. इस साल के आम बजट का आपकी सालाना कमाई पर क्या असर पड़ेगा. ये आप नीचे दी गई 10 बातों से समझ सकते हैं. आयकर नहीं बदला : भले ही साल-दर-साल जीवन स्तर बढ़ रहा है, लेकिन आपके आयकर की छूट नहीं बढ़ी है. इस साल के बजट में आपको इस मोर्चे पर कोई राहत नहीं दी गई है और आपको पहले की ही तरह आयकर भरना होगा.
Comments
Post a Comment