अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस को भेजे अश्लील मैसेज, दर्ज कराया गया मामला
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री ने एक शख्स के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. शिकायत के मुताबिक आरोपी शख्स अभिनेत्री की पहचान का है और वह व्हाट्सऐप के जरिए अश्लील मैसेज भेजता था.
आरोपी का नाम मोहम्मद सरफराज एहसान उर्फ अमर खन्ना है. 38 साल के एहसान की फिल्म अभिनेत्री से पहचान एक काम के सिलसिले में हुई थी. अभिनत्री ने उसे अपनी जमीन को एनए कराने का काम दिया था लेकिन वह कर नहीं पाया. इसके बाद अभिनेत्री ने उससे संपर्क खत्म कर दिया.आरोपी ने व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर अभिनेत्री को धमकाया. उसने उसकी बिल्डिंग के चौकीदार से भी बदतमीजी की. अभिनेत्री के दरवाजे को जबरदस्ती खोलने की कोशिश की और गंदे-गंदे मैसेज भी भेजे. अभिनेत्री की सोसायटी में जाकर जान से मारने की धमकी दी और भद्दी बातें कहीं.
Comments
Post a Comment