सांसद के नलकूप किया उद्घाटन

 
                                                                               
सिधौली(सीतापुर) विकास खंड कसमंडा के राजकीय नलकूप संख्या 52 का उद्घाटन के साथ ही सरांय एवं खेरवा गांव के विद्युतीकरण का शुभारंभ क्षेत्रीय  सांसद कौशल किशोर ने किया। पिछले 11वर्षों से उद्घाटन की राह तक रहे राजकीय नलकूप का उद्घाटन स्टार्टर बटन पुश करके क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर द्वारा किया गया। सांसद के नलकूप का उद्घाटन करके उसे क्षेत्रीय किसानों को सुपुर्द किया ।उन्होंने मौजूद विद्युत विभाग एवं नलकूप विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी नलकूप खराब नहीं रहना चाहिए, अगर नलकूप में कोई भी खराबी आती है तो उसे तत्काल सही करे।

 उन्होंने कहा यह सरकार किसानों को समर्पित है किसानों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर दूर होनी चाहिए । यह सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है और अब तक इन गांवों मे सरकारी सुविधाओं का अभाव होना खेद जनक है इनकी समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निवारण होना चाहिए।  उक्त अवसर पर क्षेत्रवासियों ने स्कूल एवं रास्ते के लिए भी सांसद को पत्र सौंपा जिस पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन करके आगे की कार्यवाही को निर्देशित किया। 

कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी बच्चे बाजपेयी, मण्डल अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामकरन रावत , कसमंडा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डब्बू सिंह , सौरभ गिरी,  सूर्यबक्स सिंह सुधीर सिंह ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर बीडीओ हनुमान प्रसाद मिश्रा,  नलकूप विभाग के एसडीओ,जेई,विद्युत विभाग के जेई एम के यादव ,सुधीर मिश्र, संतोष दिक्षित, आदित्य प्रकाश दिक्षित, अनुज बाजपेयी, प्रताप यादव, संजय पांडे सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को