आइटम क्वीन बनने के लिए मलाइका अरोड़ा के नक्शेकदम पर चली ये एक्ट्रेस, यह है इनका नया धमाका

भोजपुरी की YouTube क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे इन दिनों मलाइका अरोड़ा के नक्शेकदम पर चल रही हैं. जी हां, वे मलाइका अरोड़ा की तरह ही आइटम सॉन्ग्स पर फोकस कर रही हैं. आम्रपाली दुबे एक के बाद एक सभी भोजपुरिया सुपरस्टार के साथ आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं. आम्रपाली दुबे अब भोजपुरिया स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘दिलवाले’ में आइटम नंबर कर रही हैं. अभी से इस गाने को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं.
बता दें, आम्रपाली दुबे सुपर स्टार पवन सिंह के साथ ‘रात दिया बुता.....’के जरिये सनसनी फैला चुकी हैं और इस गाने को यूट्यूब पर इतनी बार देखा गया कि वे यूट्यूब क्वीन बन गईं. हाल ही में आम्रपाली ने खेसारीलाल यादव के साथ उनकी फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ के लिए भी एक आइटम नंबर किया है.इसी बीच आम्रपाली ने ‘दिलवाले’ के लिए चिंटू के साथ शूट पूरा कर लिया है, जिसे बारे में उनका कहना है कि एक्टिंग के अलावा डांस उनका पैशन है. इसलिए उन्हें आइटम नंबर से गुरेज नहीं है. आम्रपाली दुबे ने कहा कि पवन सिंह, खेसारीलाल यादव के बाद अब प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ अनुभव काफी अच्छा रहा. तीनों स्टार अपने-अपने फन के माहिर हैं. चिंटू के साथ भी काम करे बड़ा मजा आया. गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी स्क्रीन की बड़ी अदाकारा हैं, जो ऑन स्क्रीन जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ दर्शकों के बीच पसंद की जाती हैं. मगर पिछले दिनों से वे एक नया प्रयोग करते हुए दूसरे स्टार के साथ उनकी फिल्म में आईटम नंबर करती नजर आ रही हैं, जो फॉर्मूला सुपर हिट रहा है.
Comments
Post a Comment