लोकसभा में उठा पाक फायरिंग का मुद्दा, विपक्ष का हंगामा



सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हर जारी है। आज लोकसभा में विपक्ष ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुद्दा उठाया। पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए 4 जवानों को लेकर विपक्षी पार्टियों ने वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इससे पहले सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की शुरुआत हुई थी। इसकी शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की थी। शाह ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और कांग्रेस पर करारा हमला बोला।
मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा शुरू हो सकती है। बजट पर दोपहर 12 बजे से चर्चा होगी, इसके बाद दोपहर दो बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की भी शुरुआत होगी। आपको बता दें कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण सोमवार को लोकसभा नहीं चली थी। 
विपक्ष लोकसभा में उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई घटना का भी मुद्दा उठा सकता है। गौरतलब है कि 26 जनवरी को कासगंज में हिंसा हुई थी, जिसमें चंदन गुप्ता नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद कासगंज के हालात काफी बिगड़ गए थे। अभी हाल ही में राज्यसभा में भी सपा ने इस मुद्दे को उठाया था।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को