मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का दूल्हा टॉयलेट के बहाने मंडप से भागा

भदामई गांव की स्नेहलता का विवाह रुकमपाल निवासी नगला बने किशनी, मैनपुरी से तय हुआ था। स्नेहलता के पिता अभयराम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह की बात तय कर ली थी। नुमाइश पंडाल में 52 जोड़ों के लिए मंडप सजाया गया था। सभी जोड़े वहां पहुंचे। वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होने से चंद मिनट पूर्व दूल्हा रुकमपाल टॉयलेट जाने की बात कहकर निकला और फिर नहीं लौटा। उसे खोजने के बहाने उसके परिजन भी चले गए। काफी तलाश के बाद भी वर पक्ष का पता नहीं चला। डीएम ने मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी पीके श्रीवास्तव से कराने को कहा है। कार्यक्रम में परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए थे। घटना को लेकर पूछे गए सवाल का वह कोई जवाब नहीं दे सके। कहा कि मामले को दिखवाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment