दीपिका ने पूरा किया अक्षय का चैलेंज, सैनेटरी पैड के साथ पोस्ट की
आलिया भट्ट और आमिर खान के बाद अब 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण ने भी हाथ में सैनिटरी पैड लिए एक वीडियो पोस्ट की है।
क्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इससे पहले सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक कैंपेन तेजी से वायरल हो रहा है। इस कैंपेन का नाम है 'पैडमैन चैलेंज'। इस चैलेंज के तहत लोग हाथों में पैड लेकर तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। आलिया भट्ट और आमिर खान के बाद अब 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण ने भी सोशल मीडिया पर सैनेटरी पैड लिए वीडियो पोस्ट की है। बता दें कि अक्षय कुमार ने दीपिका को सैनेटरी पैड के साथ फोटो पोस्ट करने का चैलेंज किया था।
दीपिका ने लिखा- शर्माने की बात नहीं
दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में उनके हाथों में सैनिटरी नैपकिन हैं। वीडियो के साथ दीपिका ने लिखा- मुझे टैग करने के लिए आपका शुक्रिया अक्षय कुमार। हां मेरे हाथों में पैड है और इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है। यह स्वाभाविक है। इसको कॉपी पेस्ट करो और अपने दोस्त को पैड के साथ एक फोटो खींचने के लिए चुनौती दो। मैं बैडमिंटन चैंपियन और ओलपिंक मेडल विजेता पी वी सिंधु को चुनौती देती हूं।
दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में उनके हाथों में सैनिटरी नैपकिन हैं। वीडियो के साथ दीपिका ने लिखा- मुझे टैग करने के लिए आपका शुक्रिया अक्षय कुमार। हां मेरे हाथों में पैड है और इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है। यह स्वाभाविक है। इसको कॉपी पेस्ट करो और अपने दोस्त को पैड के साथ एक फोटो खींचने के लिए चुनौती दो। मैं बैडमिंटन चैंपियन और ओलपिंक मेडल विजेता पी वी सिंधु को चुनौती देती हूं।
Comments
Post a Comment