अनोखा गांव: इंसान ही नहीं यहां पशु-पक्षी भी हैं

village-blind 31 01 2018

कई चीजें अपने अनोखेपन के कारण मशहूर होती है। दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां के लोगों की आंखें हैं लेकिन वे देख नहीं पाते। वहां इंसान ही नहीं पशु-पक्षी तक भी दृष्टिहीन है।
इस बात को सुनने के बाद एकदम से यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह सौ प्रतिशत एक हकीकत है। टिल्टेपक नामक एक गांव की जहां जोपोटेक जनजाती के लोग बसते हैं। यहां जोपोटेक जाति के लगभग 300 रेड इंडियन निवास करते हैं। यहां जन्म के समय बच्चे ठीक होते हैं लेकिन कुछ दिनों में दृष्टिहीन हो जाते हैं। टिल्टेपक में सिर्फ एक सड़क है इस के किनारे करीब 70 झोपड़ियां है जिनमें खिड़की नहीं होती क्योंकि इन्हें रोशनी की जरूरत भी नहीं पड़ती।
ये लोग पत्थरों पर सोते हैं और सेम, बाजरा और मिर्च खाते हैं। इनके पास लकड़ी से बने औजार रहते हैं। रात का खाना खाकर और फिर शराब पीकर नाच-गाना भी करते हैं।
कहा जाता है कि इनकी इस बीमारी का कारण एक पेड़ है। स्थानियों के मुताबिक यहां स्थित 'लावजुएजा' नामक एक पेड़ को देखने के बाद दृष्टिहीन हो जाते हैं।
लेकिन वैज्ञानिकों इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका कहना है कि उसी पेड़ को देखने के बाद भी पर्यटकों को ये बीमारी क्यों नहीं होती।
बताया जाता है कि कुछ समय पहले एक स्टडी के बाद वैज्ञानिकों ने पाया कि ये समस्या उन्हें एक काली मक्खी के काटने के कारण होती है। इस विषैली मक्खी के काटने से उनके शरीर में एक तरह के कीटाणु फैल जाते हैं जो कि उनकी आंखों के नसों को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे दिखना बंद हो जाता है।


Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को