होटल मैनेजमेंट ने रात में इस 'अकेली' लड़की को ठहराने से किया मना, वजह हैरान करने वाली

नुपुर ने फेसबुक पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें होटल की ओर से लिखा गया है कि 'अकेली महिला को इजाजत' नहीं है. इसके अलावा नुपुर ने कई ट्वीट करके ट्रैवेल पोर्टल Goibibo से भी पूछा है कि उसकी ओर से इस होटल में बुकिंग कैसे कर दी गई जब यहां अकेली महिला को ठहरने की इजाजत नहीं है.
एनडीटीवी से बातचीत में नुपुर ने बताया कि ट्रैवेल पोर्टल Goibibo के प्रतिनिधि ने उनसे बात की है कि वहर इस मामले को देख रहे हैं और वेबसाइट में भी ऐसे होटलों की छानबीन की जा रही है. इसके अलावा पोर्टल की ओर से नूपुर को दूसरे होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है.
Comments
Post a Comment