सीलिंग का विरोध

सीलिंग के विरोध में आज दिल्ली में व्यापारियों के बंद का दूसरा दिन होगा. शुक्रवार को बंद का पहला दिन था. हालांकि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर हुई बैठक में डीडीए की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं. जिसमें सीलिंग से बड़ी राहत देने की कोशिश की गई है. इसके बाद देखने वाली बात यह होगी आज बंद का कितना असर दिखता है. इस बंद के दौरान 7 लाख से ज़्यादा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहने का दावा किया गया था. इस बंद का समर्थन कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों ने किया था.
351 सड़कों पर सीलिंग मामला: MCD अधिकारियों ने AAP के दावे को सही ठहराया
दिल्ली के ये बाजार रहेंगे आज भी बंद
कनॉट प्लेस, चांदनी चौक, करोलबाग, कमला नगर, खान मार्केट, गांधीनगर, कृष्णा नगर, लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, साउथ एक्स, ग्रेटर कैलाश, रजौरी गार्डेन, तिलक नगर, राजेंद्र नगर
Comments
Post a Comment