लखनऊ में फिर चली नाइन एमएम पिस्टल से गोली,

लखनऊ में फिर चली नाइन एमएम पिस्टल से गोली, टेंट व्यवसायी की हत्याप्रदेश की राजधानी में सुरक्षा चाक-चौंबद होने के बाद भी आज नाइन एमएम पिस्टल से गोलियां तड़तड़ा गईं। आज यहां एसजीपीजीआइ थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी वृंदावन में स्कार्पियो सवार एक टेंट व्यापारी की हत्या कर दी गई।
हेलमेट लगाए बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर टेंट व्यापारी राजकुमार उर्फ बबलू की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश रायबरेली रोड की तरफ भाग निकले। इसके बाद राहगीरों से मिली सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने बबलू को ट्रामा सेंटर भेजा। जहां डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी।
घटनास्थल पर इंस्पेक्टर पीजीआई एके राय ने बताया कि कार नम्बर के आधार पर शव की पहचान की गई है। उनके मुताबिक कार चारबाग निवासी राजकुमार उर्फ बबलू चला रहा था, जो पीजीआई इलाके में टेंट का काम करता है। सुबह वह घर से टेंट हाउस जा रहा था।
तभी वृन्दावन कालोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक बबलू के परिवार को सूचना दी गई है। उनके भाई मौके पर पहुंचे थे। राजकुमार यादव चारबाग मवैया का रहने था। उसका वृंदावन सेक्टर 4 वृंदावन कॉलोनी में बहार आज के नाम से टेंट हाउस है।

वहीं घटना स्थल के आस पास खड़े कई गार्ड का कहना है कि जिस समय घटना हुई गाड़ी की स्पीड एक्सीडेंट काफी तेज था गाड़ी खड़ी थी की आवाज भी नहीं सुनाई पड़े इससे यह लग रहा है कुछ मीटर पहले घटना हुई और पीडि़त अपने बचाने के लिए गाड़ी लेकर आगे भागा होगा टेंट व्यवसाय राजकुमार को सीने पर गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया है। हत्यारों ने वृंदावन आवास विकास दफ्तर के पास गोली मारी। गाड़ी से मिले गोली के खोखे की जांच की जा रही है। यह नाइन एमएम का खोखा है।
ड्राइविंग सीट का शीशा खुलवाकर सीने पर सटा कर मारी गई गोली। वह ऊंची मवइया स्थित घर से सेक्टर तीन व्रन्दावन कालोनी स्थित गोदाम जा रहे थे। परिवारीजनों ने पूरे मामले में कोई भी बात करने से किया इंकार। जांच में जुटी क्राइमबांच और पुलिस। रंजिश, सम्बन्धों समेत कई बिंदुओं पर हत्याकांड की हो रही पड़ताल। पुलिस को करीबी पर शक।



Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को