खून जैसा उबलता लाल गर्म पानी और भीषण गर्मी, धरती का 'नर्क' है ये तालाब

bloody-pond-in-japan- 31 01 2018
इस संसार में अजूबों की कमी नहीं है। यहां ऐसे-ऐसे प्राकृतिक स्‍थान हैं जिनकी कुछ अजीब ही कहानियां हैं। यहां कुछ जगहें बहुत ही सुंदर हैं तो कुछ स्‍थान ऐसे हैं जहां जाने में डर लगता है।
ऐसी ही एक खतरनाक जापान में स्थित है जिसे हम खूनी पोखर के नाम से जानते हैं। इस तालाब को ब्‍लडी पोंड कहा जाता है। यह स्‍थान बेहद अजीब है और भयावह भी।
यही कारण है कि यहां जाने वालों को हमेशा भय एवं रोमांच का अनुभव होता है। इस तालाब के समीप जाना प्रतिबंधित है। इसके तापमान के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे।
आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते कि यहां गर्मी का स्‍तर कितना भीषण होगा। इसका तापमान 194 फेरेनहाइट है। जापान में यह बहुत लोकप्रिय जगह है।
इसकी बनावट, आकार, वातावरण, तापमान आदि सब वजहें इसे अजीब बनाती हैं। इसके पानी का रंग भी सामान्‍य नहीं बल्कि लाल है। यह लालपन खून की तरह ही है।
हालांक‍ि वास्‍तविक में यहां खून जैसा कुछ नहीं है। इसका कारण कुछ और है।
असल में यहां इस पानी में लोहे और नमक का अनुपात अधिक होने के कारण इसका रंग लाल है।
इस पानी की सतह से लगातार भाप निकलती रहती है। ऐसे में दूरी से देखने पर लगता है मानो सचमुच में यहां खून ही उबल रहा हो। यही वजह है कि इसे स्‍थानीय लोग धरती का नर्क भी कहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को