होटल के बाथरुम में हुआ कुछ ऐसा कि पत्नी देख सन्न गई
बलरामपुर (आजमगढ़)। रोडवेज मुहल्ला स्थित एक होटल के बाथरूम में गुरुवार की रात अधेड़ की फंदे से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वह पत्नी का इलाज कराने के लिए शहर आया था और देर होने की वजह से होटल में ठहरा था। देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया ।
उधर अधेड़ के मौत की सूचना मिलने पर पहुंची उसकी दो अन्य पत्नियों ने पहली पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया।
बरदह थाना क्षेत्र के नोआव गांव निवासी सफीउल्ला (42) की शादी तरन्नुम से हुई थी। वह दो बेटियों और दो बेटों का पिता था। नीलू और कलूटर नाम की दो अन्य महिलाएं भी उसे अपना पति बता रही हैं। बुधवार को तरन्नुम की तबियत खराब होने पर सफीउल्ला उसे लेकर इलाज कराने जिला मुख्यालय आया था।
दवा लेने में ही काफी देर हो जाने की वजह से वह रोडवेज के पास स्थित एक होटल में कमरा लेकर रुक गया। गुरुवार की देर रात उसकी पत्नी होटल के कर्मचारी के पास भागती हुई पहुंची और पति के फंदे से लटकने की बात कही। कर्मचारी ने आने के बाद बाथरूम में देखा कि वह फंदे से लटका हुआ था।
आनन फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। होटल कर्मी की सूचना पर शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह फोर्स के साथ होटल पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही तरन्नुम को हिरासत में ले लिया।उधर, शुक्रवार को खुद को उसकी पत्नी बताने वाली दो महिलाएं कोतवाली पहुंचीं और पहली पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया। शहर कोतवाल की माने तो तरन्नुम की पति से फोन पर बात करने को लेकर काफी तकरार हुई थी। तरन्नुम का कहना है कि इसके बाद पति ने बाथरूम में उसी के दुपट्टे से फंदा लगा लिया।
जब तक वो किसी को बुलाकर लाती उसकी मौत हो चुकी थी। सीओ सिटी सच्चिदानंद ने बताया कि सफीउल्ला की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पीएम रिपोर्ट के जरिए मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment