संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

सीतापुर। तम्बौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुगला पुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इस बाबत पति व सास ससुर पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज  मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मुगलापुर निवासी ओमप्रकाश की 20 वर्ष पत्नी हेमवती का शव घर में बने कमरे से लटका मिला। ससुरालीजनों का कहना है कि उसने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कारण पता नहीं चल सका है। वहीं मृतका के पिता नत्थाराम पुत्र महावीर निवासी ग्राम लोननपुरवा मजरा मुबारकपुर थाना खीरी ने पति ओमप्रकाश ससुर बाबूराम व सास के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने धारा 498, 304बी व 323 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। एसओ अनिल पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को