धर्म जागरण संकल्प गोष्ठी का आयोजन
सिधौली(सीतापुर)स्थानीय कस्बे के अंतर्गत आज राष्ट्रीय भगवा युवा संघ" के तत्वावधान में ग्राम बौनाभरी व अलादादपुर में धर्म जागरण संकल्प गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत राष्ट्रवादी विचारधारा से युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया गया और भारतीय संस्कृति के अनुसार आने वाले आगामी भारतीय नववर्ष को मनाने की रूप रेखा तैयार की गयी जिसमे संगठन के लोगों के द्वारा घर घर भगवा ध्वज को की स्थापना का निश्चय किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रेमदीप जायसवाल के द्वारा किया गया जिसमे सुधीर द्विवेदी को सिधौली से खंड उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया इस अवसर पर पुनीत जैन,पियूष शुक्ल, प्रवीण शुक्ल जीतू,भूपेंद्र सिंह तोमर,निगम,ऋषिकांत,दीन दयाल सौरभ सिंह आदित्य,आदि सम्मानित कार्यकर्ता एवम क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment