साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ बल्लेबाज वनडे सीरीज से हुआ बाहर


नई दिल्ली ( फरवरी ): भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 6 विकेटों से हरा दिया। अब भारत के लिए वनडे सीरीज में एक के बाद एक अच्छी खबर आ रही है। 
6 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में जीत के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है, अब उसके सीरीज पर अपनी बढ़त की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि मेजबान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने के कारण शेष वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट इस कदर गंभीर है कि वह भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
प्लेसिस ने डरबन में खेले गए पहले वनडे मैच में 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी और इसी मैच के दौरान उन्हें उगंली में चोट लग गई थी। माना जा रहा है कि उनकी उंगुली में फ्रैक्चर हो गया है।
चोटिल प्लेसिस की जगह ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि हेनरिच क्लासेन को रिजर्व विकेटकीपर के रुप में बुलाया गया है। उन्हें पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। प्लेसिस के बाहर होने से दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान की घोषणा शनिवार को की जाएगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे सेंचुरियन में रविवार को खेला जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को