बॉलीवुड में चमकेगा टीवी का लाड़ली बहू का करियर, हिना के पास लगी फिल्मों की लाइन !

मुंबई (2 फरवरी): बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा अगर कोई चर्चित रहा तो वो हैं हिना खान । जी हां, बिग बॉस के सीजन 11 का हिस्सा टीवी की लाड़ली बहू हिना खान भी रही हैं । हिना घर में काफी मशहूर रहीं । हिना की घर में अलग ही इमेज निकलकर सामने आई जिसके बाद उन्हें काफी निगेटिविटी का सामना झेलना पड़ा । अब बिग बॉस से बाहर आने के बाद शायद उन पर और उनके करियर पर निगेटिव इमेज का कोई असर नहीं पड़ रहा है ।
खबर है कि हिना जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रख सकती है । जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने कहा कि, मैने पिछले कई सालों से टीवी पर काम किया । एक बहू के रोल को मैने पूरी तरह से जिया । लेकिन अब मैं और अच्छा काम करना चाहती हूं । मैं रियलिटी शो से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हूं । हां अगर कोई अच्छा काम मिला तो जरूर करूंगी ।
इन दिनों मैं फिल्मों की स्क्रिप्ट भी पढ़ रही हूं । टीवी और फिल्म की दुनियां से कई लोग मुझसे मिलते रहतें हैं। मै देखूंगी कि मेरे करियर के लिए क्या बेस्ट है। खैर अब इसमें कोई शक नहीं है कि हिना जल्द ही बॉलीवुड में भी धमाल मचाएंगी । देखते हैं कि टीवी की स्टाइल आइकन का करियर बॉलीवुड में कितना चमकता है । 

Comments

Popular posts from this blog

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

भारत के 'गे प्रिंस' ने अपनी हवेली में खोला LGBT के लिए रिसोर्स सेंटर