बॉलीवुड में चमकेगा टीवी का लाड़ली बहू का करियर, हिना के पास लगी फिल्मों की लाइन !
खबर है कि हिना जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रख सकती है । जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने कहा कि, मैने पिछले कई सालों से टीवी पर काम किया । एक बहू के रोल को मैने पूरी तरह से जिया । लेकिन अब मैं और अच्छा काम करना चाहती हूं । मैं रियलिटी शो से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हूं । हां अगर कोई अच्छा काम मिला तो जरूर करूंगी ।
इन दिनों मैं फिल्मों की स्क्रिप्ट भी पढ़ रही हूं । टीवी और फिल्म की दुनियां से कई लोग मुझसे मिलते रहतें हैं। मै देखूंगी कि मेरे करियर के लिए क्या बेस्ट है। खैर अब इसमें कोई शक नहीं है कि हिना जल्द ही बॉलीवुड में भी धमाल मचाएंगी । देखते हैं कि टीवी की स्टाइल आइकन का करियर बॉलीवुड में कितना चमकता है ।
Comments
Post a Comment